Breaking News

रोज़गार ब्यूरो की तरफ से 27 मई को लगाया जायेगा रोज़गार मेला

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर 25 मई 2022 : ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर की तरफ से 27 मई को स्वामी सतयानन्द कालेज अजनाला रोड अमृतसर में रोज़गार मेला लगाया जायेगा। डिप्टी डायरैक्टर रोज़गार विकरमजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोज़गार मेलो में अमृतसर ज़िले की 15 से अधिक नामवर कंपनियाँ की तरफ से भाग ले कर अलग -अलग क्षेत्रों की असामियों के लिए उम्मीदवारों की चयन की जायेगी। इस रोज़गार मेलो में 12वीं से ले कर पोस्ट ग्रैजुएट शैक्षिक योग्यताएं वाले प्रारथी भाग ले सकते हैं।

रोज़गार मेलो में भाग लेने वाली कंपनियाँ की तरफ से आई.टी, बैंकिंग, इन्नशोरैंस, होटल, मार्किटिंग, कस्टमर स्पोर्ट आदि सैक्टर के साथ सम्बन्धित नौकरियों के लिए प्रार्थियों की इंटरवियू के लिए जायेगी। नौकरी लेने के इच्छुक प्रारथी 27 मई को प्रातःकाल 10.00 बजे से ले कर दोपहर के 02.00 बजे तक इस रोज़गार मेलो में आ कर हिस्सा ले सकते हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए रोज़गार ब्यूरो के आधिकारियों के साथ संबंध किया जा सकता है या रोज़गार ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9915789068 और संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …