पंजाब पुलिस और फ़ौज की पोस्टों के लिए फिजिकल टैस्ट की तैयारी के लिए कैंप शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर 30 मई 2022 —पंजाब सरकार की तरफ से आने वाले कुछ समय तक पंजाब पुलिस की भरती की 10314 और फ़ौज की असामियाँ भरीं जानी हैं। यह जानकारी देते कैंप के इंचार्ज रवीन्द्र सिंह ने बताया कि इच्छुक युवकों के लिए था -पॉइट कैंप, रणीक, अमृतसर में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की पोस्टों के लिए फिजिकल टैस्ट की तैयारी शुरू है। इच्छुक लड़के प्रशिक्षण लेने के लिए 1और 2जून 2022 से प्रातःकाल 9:00 बजे से 12:00 बजे तक थी पॉइट कैंप आई.टी.आई. रणीके में आ कर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। युवक अपने साथ बारहवीं क्लास का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पास पोर्ट साईज़ फोटो, जाति और पंजाब के निवासी का सर्टिफिकेट की फोटो स्टेट कापी के साथ ले कर आये । प्रशिक्षण दौरान रिहायश और खाना पंजाब सरकार की तरफ से मुफ़्त मुहैया करवाया जायेगा। युवकों की प्रशिक्षण 3जून से शुरू है।

Check Also

बार्डर एरिया के विकास के लिए ब्लॉक रामदास में लगा कैंप

मौके पर ही बनाये गये महिलाओं के मनरेगा जॉब कार्डः डिप्टी कमिश्नर शिविर में सीमावर्ती …