जिला रोज़गार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए गए प्लेसमेंट कैंप में 15 नोजवानों को रोजगार के लिए चुना

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 13 जून; जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से आज ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पूर्वी में प्लेसमैंट कैंप लगाया गया, जिसमें 15 नौजवानों को मौके पर ही रोजगार के लिए चुना गया। इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राए ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से एस.आई.एस. (सिक्योरिटी व इंटेलीजैंस सर्विसीज़) के सहयोग से यह कैंप लगाया गया था, जिसमें 22 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 15 उम्मीदवारों को मौके पर रोजगार के लिए चुना गया।

डिप्टी डायरेक्टर जसवंदत राए ने बताया कि अगला प्लेसमैंट कैंप 15 जून को ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पश्चिम में लगाया जा रहा है। जिसमें 21 से 37 साल की आयु, कद 168 सैंटी मीटर, छाती 80 -85 सैंटी मीटर, कम से कम 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले पुरूष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। डिप्टी डायरेक्टर ने योग्य उम्मीदवारों को कैंप में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए हैल्प लाईन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

                                        —————

डिप्टी कमिश्नर पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नरेट शहर ‘नो ड्रोन ज़ोन’ घोषित

14 और 15 जून को ड्रोन व यूएवी उड़ाने पर होगी सख्त पाबंदी

जालंधर 13 जून। डिप्टी कमिश्नर पुलिस जालंधर डा. अंकुर गुप्ता ने जाबता फौजदारी संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस कमिश्नरेट जालंधर शहर को ‘नो ड्रोन ज़ोन’ घोषित किया है। इस दौरान ड्रोन एवं अनमैन्ड एरियल व्हीकल्ज़ (यूएवी) को उड़ाने पर तत्काल प्रभाव से सख्ती से पाबंदी होगी। ये आदेश 14 जून से 15 जून 2022 तक लागू होंगे।

                                        ——————-

Check Also

बार्डर एरिया के विकास के लिए ब्लॉक रामदास में लगा कैंप

मौके पर ही बनाये गये महिलाओं के मनरेगा जॉब कार्डः डिप्टी कमिश्नर शिविर में सीमावर्ती …