Breaking News

संत निरंकारी मिशन को रक्तदान शिविरों के आयोजन एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ चण्डीगढ़ 14 जून 2022ः { नरिंदर चावला } चंडीगढ़ के सरकारी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल, सैक्टर 32 द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन को रक्तदान शिविरों के आयोजन एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में अग्रणी है। कोविड -19 के दौरान जब भी अस्पतालों में रक्त की कमी हुई निरंकारी मिशन ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके मानव मात्र के भले के लिए अपना भरपूर योगदान दिया।
सरकारी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल, सैक्टर 32 के निर्देशक प्रिंसिपल डॉ0 जसविन्द्र कौर जी, मेडीकल सुपरीडेंट डॉ0 सुधीर गर्ग जी एवं ब्लड बैंक के प्राचार्य डॉ0 रवनीत कौर जी ने सन्त निरंकारी मिशन को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिसे सन्त निरंकारी मंडल चंडीगढ़ जोन की तरफ से निर्धारित टीम ने प्राप्त किया।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …