किसान यूनियन नौजवानों के भविष्य के साथ ये खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही करेगी ; प्रदेश अध्यक्ष

कल्याण केसरी न्यूज़ ,16 जून : आहूत बैठक में किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संगठन ललित त्यागी ने प्रस्ताव पारित कर सेना भती॔ अग्निपथ योजना को सरकारी खर्च से ट्रेनिंग दे धन कुबेरों को सस्ते ट्रेनिंग सुधा सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराने की योजना बताया  किसान यूनियन नौजवानों के भविष्य के साथ ये खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही करेगी। अतः इसके खिलाफ नौजवानो के विरोध का समथ॔न करेगी किसान यूनियन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ललित त्यागी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की तत्काल इस योजना को वापस लें, क्योंकि यह भती॔ योजना अंबानी-अडानी रामदेव जैसों के फायदे के लिये लाया गया है।

इस भती॔ योजना से  देश में सैनिकों की कमी आएगी और हमारी सीमा असुरक्षित हो जाएगी|क्योंकि जब नौजवानों का भविष्य अंधकारमय रहेगा , तो वह कैसे देश की सेवा करेगा|यह भती॔ योजना गांव और कस्बों के नौजवानों के सपनो पर कुठाराघात के समान है, यह मात्र नौजवानों को अडानी-अंबानी रामदेव का गुलाम बनाने का उपक्रम साबित होगा, इतिहास में ईस्ट इंडिया कंपनी को भी सेना रखने का अधिकार दिया गया था और इसके परिणाम स्वरूप देश 200 वष॔ तक गुलाम रहा।अतः अगर योजना तत्काल वापस नहीं ली गई, तो किसान यूनियन नौजवानों  के समथ॔न में सड़कों पर शांतिपूण॔ प्रदश॔न करेगी*

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …