कल्याण केसरी न्यूज़ ,12 जुलाई : किसान यूनियन ने आज एम एस पी की कानूनी गारन्टी, अग्निपथ योजना की वापसी बागवानी व दूध उत्पादन किसानों, नलकूपो पर जबरन मीटर लगाने सहित कई अन्य आमजनमानस के मुद्दों को लेकर राजधानी लखनऊ में परिवर्तन चौक पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामसरन सिंह जिलाध्यक्ष रायबरेली विशाल शर्मा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित बाराबंकी जिलाध्यक्ष मनीराम शर्मा प्रदेश सचिव मनीराम गौतम महिला जिलाध्यक्ष रौली राजवंशी जिला उपाध्यक्ष रामसिंह यादव युवा किसान नेता तपन शर्मा के साथ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को सम्बोधित माग पत्र सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपा गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संगठन ललित त्यागी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नौजवानों को चुनाव में दिये वादे दो करोड़ सालाना रोजगार से पीछे हट रही है, साथ ही हाल में किसानों से दिल्ली में हुए समझौते को लागू करने से पीछे हट कर अपने किसानों व नौजवान विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है 2014 आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभाओं में मंचों से कहा गया था चौदह दिन में गन्ना भुगतान नही तो ब्याज सहित भुगतान देगी भाजपा सरकार उस वादे से भी मोदी जी पीछे हटते जा रहे है देश का नौजवान और किसान एम एस पी की कानूनी गारन्टी और अग्निपथ योजना की वापसी तक मोदी सरकार से लडता रहेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ललित त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार सेना और खेती किसानी को कम्पनी के हवाले करनी चाहती है देश का किसान और जवान इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश सूखा के चपेट में है नहरों में टेल तक पानी की व्यवस्था नहीं है अगर किसानों ने अपनी व्यक्तिगत टयूबवेल लगा भी रखी है तो उन पर जबरन मीटर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगवाया जा रहे हैं तब की 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी जी ने फ्री सिंचाई की व्यवस्था की बात की थी प्रदेश सरकार प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर सिंचाई की मुफ्त व्यवस्था करने के बजाय जबरन मीटर लगाने में लगी है किसान यूनियन पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने,मुफ्त सिंचाई और किसानों के नलकूपो को फ्री बिजली, की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करती है, आज क्रन्तिकारी किसान सभा के विकास दुबे जी ने भी मौके पर पहुंचकर समर्थन दिया