Breaking News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के अलग धार्मिक स्थानों पर धूम धाम से मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 अगस्त ; श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के अलग अलग धार्मिक स्थानों पर जन्माष्टमी बङी श्रद्धा व धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने शहर के कई स्थानों पर मुख्य मेहमान के रूप में पहुंच कर हाजिरी भरी और श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके श्री सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर सभी धार्मिक त्यौहार मनाने चाहिए जिससे हमारे आने वाली पिङ़ी को अपने गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलती रहे।इस मौके अश्वनी कुमार पप्पू,पार्षद विकास सोनी,राजी महाजन,महेश खना,परमजीत सिंह चोपड़ा,गुरुदेव सिंह दारा,विकी दत्ता, कपिल महाजन,गौरव भल्ला,रमन तलवार,विशाल गिल,लखन शर्मा,शीशा महंत,मनमोहन कुंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …