कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,1 सितम्बर : कुष्ठ आश्रम में बांटा घरेलू सामान अमृतसर (बयूरो) सिटी पुलिस सांझ केंद्रों के लोगो को विभिन्न सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के साथ साथ साथ समाज सेवा की और भी अग्रसर है। पंजाब पुलिस की एडीजीपी कम्युनिटी अफेयरज पंजाब चंडीगढ़ मैडम गुरप्रीत कौर देव और सिटी पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह के दिशा निर्देशों पर जिला पुलिस कम्युनिटी अधिकारी तृप्ता सूद की अगुवाई में जिले की सांझ केंद्र पुलिस लोगो को पुलिस विभाग से जुड़ी सांझ केंद्र की सुविधाएं स्वच्छ दफ्तरी माहौल में उपलब्ध करवा रही है और साथ ही समय समय पर स्कूलों कालेजो ,झोपड़ियो में जाकर लोगो को उन के अधिकारो प्रति जागरूक करते हुए राशन , स्टेन्शरी, कपड़े , बॉटने की कवायद में लगी है है। इसी कड़ी के जिला सांझ केंद्र और सब डिवीजन सांझ केंद्र पूर्वी की और से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,कोट बाबा दीप सिंह ( गर्ल्ज ) में सेमीनार का आयोजन किया गया ।
जिस में स्कूली छात्रोंओ , टीचरों की उपस्थिति में जिला सांझ केंद्र के इंचार्ज इंसपेक्टर परमजीत सिंह ने सभी को उन के कानूनी अधिकारों प्रति जागरूक किया।सब डिवीजन सांझ केंद्र पूर्वी के इंचार्ज एस आई सतनाम सिंह ने साईबर क्राइम ,महिला शक्ति एप ,की जानकारी देते हुए सभी को नशो के दुर आगामी दुष प्रभावों के बारे में बताते हुए इन से दूर रहने की बात कही। इस अवसर सांझ केंद्र फंड से स्टेन्शरी भी वितरित की गई।जबकि सांझ केंद्र पश्चिम की और से ग्वाल मंडी के सरकारी हाई स्कूल में भी सेमिनार आयोजित किया गया।जहाँ इंसपेक्टर परमजीत सिंह चाहल ने ने कहा कि एडीजीपी मैडम गुरप्रीत कौर दियो के निर्देश है कि सांझ केंद्र की पुलिस स्कूलों कालेजो ,पब्लिक प्लेस में सेमिनार लगा कर लोगो को यातायात नियमो,नशो के कोढ़ से दूर रहने,अचे नागरिक बनने और जनता को खासकर महिलाओं को उन के कानूनी अधिकारों प्रति जागरूक करे ताकि लोग स्वंय भी अचे नागरिक बने और अपने बच्चों को भी अचे नागरिक बनाने में पहल करें। इस मौके जरूरतमंद छात्रों में कापियां, पेंसिल ,पेन आदि बाटे गए। सांझ केंद्र दक्षिण के अधीन पड़ते भगतांवाला स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी हुए सेमिनार में थानेदार काबल सिंह ने स्टाफ सहित हिस्सा लेते हुए स्कूली छात्रों को स्टेन्शरी बाटी है। सांझ केंद्र केंद्रीय के अधीन पड़ते कुष्ठ आश्रम में इंसपेक्टर परमजीत सिंह , सब इंस्पेक्टर तरजिन्दर कौर,एएसआई दिलबाग सिंह की उपस्थिति में साबुन ,सर्फ,पेस्ट आदि कुष्ठ रोगियो में बाँटे गए। जबकि सांझ केन्द्र उतरी की और से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्मपुरा में भी सांझ केंद्र पुलिस द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेन्शरी वितरित की गई।