कैथोलिक चर्च की तोड़फोड़ करने वालों को मिलेगी सख्त सजा : डा.सुभाष थोबा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,1 सितम्बर ; जंडियाला गुरु के गांव डडूआणा व तरनतारन की पट्टी चर्च में हुई बेदअबी की घटनाओं से पूरे पंजाब में रोष है। ईसाई भाईचारा इससे आक्रोश में है। इन घटनाओं के बाद पंजाब अल्पसंख्यक आयोग ने एक टीम को यहां भेजा।आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने आयोग के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर के आदेश पर अमृतसर देहाती के एसएसपी से मुलाकात की और गांव डडूआणा चर्च पर हुए हमले के बाद चर्च में पहुंचकर मामले की जांच की।

इस दौरान वह चर्च के पास्टर सुखजिंदर राजा से मिले। उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। सुखजिंदर राजा ने बताया कि हमने ऐसा कोई भी धर्म परिवर्तन करवाने या किसी को लालच नहीं दिया। न ही किसी धर्म विशेष के खिलाफ कभी कुछ कहा है। इस मौके पर एसएसपी देहाती ने कहा कि ग्रामीण एरिया में जितने भी चर्च हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी ने कमीशन के सदस्य डा. थोबा से कहा कि सभी चर्च के मुखी अपनी अपनी चर्च में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं, ताकि अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो। इस मौके पर एसपीडी सुखवंत कौर, संबंधित डीएसपी, एसएचओ व चौकी इंचार्ज भी कमीशन के साथ उपस्थित थे।इसके बाद आयोग की टीम तरनतारन स्थित पट्टी कैथोलिक चर्च भी पहुंची। यहां कुछ चार अज्ञात लोगों ने मदर मरियम व प्रभु यीशु की मूर्तियों को तोड़ा था। वहां पर भी फादर थामस जो कैथोलिक चर्च पट्टी के फादर हैं व अलग अलग कैथोलिक चर्चों से आए फादर्स से मिलकर भी पूरी जानकारी हासिल की। फादर ने बताया कि जो चार लोग आए थे उन्होंने हमारे सुरक्षा कर्मी को बंदूक के बल पर उसके हाथ बांध कर उनकाे बंदी बना लिया। इस दौरान दो लोगों ने मदर मैरी और प्रभु यीशु की मूर्ति को तोड़ा और उसके बाद फादर थामस की गाड़ी को आग लगाकर जला दिया। इस मौके पर एसएसपी तरनतारन से भी डा. थोबा ने मुलाकात की। एसएसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे। इस मौके पर संबंधित डीएसपी, एसएचओ व भारी पुलिस बल तैनात थे। इस अवसर पर डा. सुभाष थोबा ने कहा कि लोग पंजाब में आपसी भाईचारक साझ बरकरार रखें।
इस अवसर पर जांच कमेटी के सदस्य ईसादास टोनी, दर्शन माहल, लुक्स मसीह, अनायत मसीह बूटा, राहुल जोन उपस्थित थे।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …