कल्याण केसरी न्यूज़ ,अमृतसर 1 अक्टूबर 2022–-नेहरू युवा केंद्र अमृतसर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ स्वचता की शपथ एवं कार्यालय के प्रांगण मे एवं आस पास की सफाई करके किया गया । यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक पूरे अमृतसर जिले मे युवा क्लब , युवा स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवाको साथ ही नागरिकों की मदद से चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अनुराग ठाकुर जी ने प्रयागराज से किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों मे सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई की जाएगी।
जिला युवा अधिकारी आकांक्षा जी ने बताया ये स्वच भारत अभियान 2.0 का मुख्य उद्देश्य कचरे मुख्यत: एकल उपयोग प्लास्टिक को साफ करना या निपटाना और जागरूकता उत्पन्न करना है। इस वर्ष पूरे देश मे सभी नागरिकों के सहयोग ओर सवैचिक भागीदारी से 1 करोड़ किलो कचरे ( प्लास्टिक , ई –कचरा ओर अन्य कचरा) को एकत्र करके निपटाया जाएगा रोहिल कुमार कट्टा कार्यक्रम सहायक , बाज सिंह एम टी ऐस , नीतिनजित सिंह ,अजय कुमार , रोबनजित सिंह, गुरपाल सिंह, मंदीप सिंह, गुरसेवाक सिंह, हरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह इस कार्यक्रम के दोरान मौजूद रहे ।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र

