कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 2 अक्तूबर ;आज पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने श्री महात्मा गांधी जी के जन्म दिन ओर लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर उन्हें हर साल की तरह इस साल भी कम्पनी बाग में लगी उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोनी ने कहा कि श्री महात्मा गांधी जी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है उनका देश प्रति प्रेम सदियों तक भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि अगर उनके जीवन चरित्र को हर व्यक्ति धारण करले तो वे अपना जीवन सफ़ल बना सकता है।इस मौके अमृतसर शहर के कांग्रेस पार्टी के प्रधान अश्विनी कुमार पप्पू,जुगाल किशोर शर्मा,पार्षद विकास सोनी,चेयरमैन महेश खना,अश्वनी काले शाह,सुरिंदर सिंह शिंदा,रमण तलवार,मनजीत सिंह बॉबी,रिंका कुमार,रवि कांत,सतीश कुमार ब्लू,कुलभूशन दूगल,दीपक कुमार राजू,सोनू पहलवान,वरदान भगत रोकी,विकास मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र

