कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,19 अक्टूबर ; भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को स्वच्छ भारत अभियान 2.0 (1 अक्टूबर 2022से 31 अक्टूबर 2022) को प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के कम्पनीबाग अमृतसर में दिनांक 19.10.2022 को एक मेगा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया।
कार्यक्रम के नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा के साथ नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के स्वयंसेवक एवं गोवेर्टमेन्ट स्मार्ट स्कूल छेहरटा के एन सी सी के छात्र- छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन के प्रारंभमें सभी ने साथ मिलकर कम्पनी बाग में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एक स्वच्छता ड्राइव की एवं प्लास्टिक कूड़ा इकट्टा किया एवं लोगो को साफ सफाई के बारे में जागरुक किया। नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के नेतृत्व में आयोजित इस स्वच्छता अभियान में सभी ने मिलकर लगभग 300 किलो प्लास्टिक इकट्टा किया और इस प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण करवाया, साथ ही साथ चर्चा में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के अधिकारियो ने बताया की आज अमृतसर जिले के विभिन्न ग्रामो में युवा मंडलों के माध्यम से भी मेगा ड्राइव चलवाई जा रही है जिनमे गुरु तेज बहादूर साहिब जी स्पोर्ट्स क्लब मकबूलपूरा, संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली, स्वराज स्पोर्ट्स क्लब अजनाला, स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब मध्,, रय्या, भगत कबीर वेरका स्पोर्ट्स क्लब, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्प्रोट्स क्लब चेतनपूरा, बाबा जीवन सिंह लेडीज स्पोर्ट्स क्लब, छापाराम सिंह वेलफेयर सोसाइटी प्रमुख है। कार्यक्रम के समापन में युवाओ को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद एवं इस स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने की अपील के के साथ किया गया, साथ ही साथ सभी से एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की।