संविधान दिवस का मुख्य उदेश अधिकारों और कार्तव की पहचान करना ;डॉ गगनदीप कौर

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 26 नवंबर: भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत  जालन्धर के ज़िला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने नौजवानों को  संविधान दिवस के मौके पर  हर नागरिकों को उनके अधिकार के साथ साथ देश के प्रति अपने  कर्तव्यों से जोड़ने तथा उनमें मन में लोकतंत्र पर विश्वास , लोकतंत्र की मजबूती का भी संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र जालंधर  द्वारा “संविधान दिवस कार्यक्रम  जालंधर के डॉ. भीम राव अम्बेडकर सरकारी कॉलेज में करवाया गया ।  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ गगनदीप कौर चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट आदि थे। इस कार्यक्रम का  मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारों को पहचानना तथा राष्ट्रीय एकता व एकजुटता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रिंसिपल डॉ चंद्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा साथ ही उनोने बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा महिलाओं की शिक्षा तथा उनके कल्याण से जुड़ी  विस्तृत जानकारी साझा की। आरंभ में जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव जी ने मुख्य अतिथि डा.गगनदीप कौर, डा सुरेंद्र सैनी,कीर्ति कल्याण, दलविंदर  दयालपुरी अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने भारतीय संविधान की भाषाओं , सैंकड़ो विधि, हज़ारो विधान की विस्तार जानकारी देते हुए युवाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया। इस  कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, व सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। इस कार्यक्रम के दौरान कुलविंदर  कुमार,बबीता,गुरप्रीत सिंह,सुमित संधू,मैडम सीमा रानी,अनु शर्मा,ममता आदि मौजूद रहे।

                                                ———

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …