कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 8 दिसंबर; अमृतसर में बृहस्पतिवार से शुरू हुई पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स) में पहली बार परंपराओं को बदला गया। जिसके चलते शहर के इबादत स्पेशल स्कूल के विद्यार्थी 16वें पाईटैक्स के उदघाटन समारोह के अतिथि बने। सामान्य तौर पर इस तरह के आयोजनों में किसी वीवीआईपी को बुलाया जाता है लेकिन पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आज इबादत स्पेशल स्कूल के बच्चों को यह अवसर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बच्चों का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने कहा कि चैंबर के इस प्रयास से स्पेशल बच्चों को स्पेशल होने का अहसास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आयोजनों के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के बच्चे चैंबर के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते रहे हैं।इबादत स्कूल के बच्चों ने पाईटैक्स में लगे विभिन्न स्टालों का दौरा किया, तो स्टाल मालिकों द्वारा उन्हें उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर इबादत स्कूल की प्रिंसीपल शिल्पी गांगुली तथा स्पेशल एजुकेटर मंजू रामपाल ने बताया कि वर्ष 2011 में दो बच्चों के साथ शुरू हुए इस स्कूल में इस समय जहां करीब 75 बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा वहीं पाईटैक्स में 30 से अधिक बच्चों ने दौरा किया है। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक सैक्टरी जरनल नवीन सेठ तथा स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह ने इबादत स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र

