पाईटैक्स में जम्मू-कश्मीर से पहुंचे सर्वाधिक 70 कारोबारी

कल्याण केसरी न्यूज़; जम्मू-कश्मीर का माहौल अब बदल रहा है। कश्मीर की आवाम जहां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही है वहीं कश्मीरी महिला उद्यमी भी अब पंजाब व अन्य राज्यों में पहुंचकर अपने कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं। कश्मीरी महिलाओं को पहले जहां घर की चौखट से बाहर आने की इजाजत नहीं होती थी वहीं अब वह पड़ोसी राज्य की महिलाओं के लिए उदाहरण बन रही हैं।

अमृतसर में चल रहे 16वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में पहुंची श्रीनगर की शाहिना अख्तर अपने साथ दर्जनों महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक कश्मीर में महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं थी। अब कश्मीर के लोगों की सोच बदल रही है। पहले लड़कियों को कोख में मार दिया जाता था अब कश्मीर की लड़कियां देश के लिए रोल मॉडल बन रही हैं।

जम्मू-कश्मीर से आई मेहरून बाली ने कहा कि वह पेंटिंग बनाती थी। पाईटैक्स के माध्यम से उन्हें ऐसा प्लेटफार्म मिला है जहां आकर वह न केवल अपने उत्पाद का प्रचार कर सकती हैं बल्कि पैसा भी कमा सकती हैं। मदीहातलत यहां आग्रेेनिक एवं कुदरती जड़ी-बूटियों से बने सौंदर्य प्रसाधन लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक वह जहां अपने घर तक सीमित थी वहीं अब अपने उत्पाद लेकर दूर-दराज जाने लगी हैं। जिसमें घर के मर्दों का सहयोग मिल रहा है।श्रीनगर से यहां पहुंची इरफाना ने बताया कि महिलाओं के प्रति धारणा को बदला होगा। पाईटैक्स में अपने उत्पाद लेकर पहुंची महिलाएं न केवल हर साल लाखों-करोड़ों का कारोबार कर रही हैं बल्कि हजारों महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम के प्रचार एवं प्रदर्शनी अधिकारी रियाज अहम काउस ने बताया कि पिछले साल कश्मीर से जहां बीस स्टाल आए थे वहीं इस साल 35, जम्मू से पिछले साल 15 तो इस साल 20 तथा जेकेटीपीओ से इस साल बीस स्टाल यहां आए हैं।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …