जग्गनाथ रथ यात्रा कमेटी की और से हर साल की तरह इस साल भी  बिजली पहलवान मंदिर से रथ यात्रा निकाली गयी

कल्याण केसरी न्यूज़ ;परम पूज्य शील नवयोगेन्द्र स्वामी जी महाराज जी की अधयक्षता में श्री जग्गनाथ रथ यात्रा कमेटी की और से हर साल की तरह इस साल भी  बिजली पहलवान मंदिर से रथ यात्रा निकाली गयी । इस मोके पर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी जी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे और रथ यात्रा की शुरवात की ।

इस दौरान सोनी ने सभी शहर वासियों को बधाई दी और कहा की हमे भगवान श्री कृष्ण जी की शिक्षाओं पर चलकर अपना जीवन का निर्वाह करना चाहिए  सत्य और धर्म के रस्ते पर चलकर समाज भलाई के कार्य करने चाहिए।सोनी और मेयर करमजीत सिंह रिंटू और जुगल किशोर शर्मा जी ने रथ यात्रा के आगे झाड़ू लगाकर सेवा भी की। इस मोके पर पार्षद विकास सोनी ,परमजीत सिंह रिंटू ,पवन वर्मा ,जे.पी खन्ना ,सुनील कुमार कोटि,सुरभि वर्मा आधी उनके साथ थे ।  

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …