जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो अमृतसर द्वारा करवाई गयी करियर काउंसिलिंग

कल्याण केसरी न्यूज़अमृतसर 30 जनवरी 2023–-जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो अमृतसर ने आज रोजगार ब्यूरो में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। शिक्षण संस्थानों से रोजाना 40-40 छात्र ब्यूरो आते हैं। उपरोक्त दिनांक को राजकीय वरिष्ठ विद्यालय, भीलोवाल पक्का (अमृतसर) से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया। जिसमें छात्रों को करियर काउंसलिंग के माध्यम से भविष्य में किए जाने वाले कोर्स जॉब्स की विस्तृत जानकारी दी जाती है। साथ ही ब्यूरो में चल रही अन्य गतिविधियों जैसे ऑनलाइन व मैनुअल रजिस्ट्रेशन, बुक कैफे, प्लेसमेंट कैंप, कौशल पाठ्यक्रम, स्वरोजगार योजना, नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग व अन्य चल रही गतिविधियों की जानकारी छात्रों को दी।इस अवसर पर उप निदेशक विक्रम जीत, कॅरियर काउंसलर गौरव कुमार एवं जिला गाइडेंस काउंसलर जसबीर सिंह, सुरिंदर सिंह (PSDM) ने स्कूली विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसिलिंग की. इसके अलावा स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …