धन धन बाबा सोभा सिंह गांव फताहपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 23 फरवरी – धन धन बाबा सोभा सिंह जी की सालाना बरसी  पर गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी धन धन बाबा सोभा सिंह गांव फताहपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया । इस दौरान पूर्व पार्षद विकास सोनी जी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे ।

सोनी ने रीबन काटकर मैच की शुरवात करवाई !इस दौरान सोनी ने बोलते हुए कहा की खेले हमारे जीवन में अनुशासन पैदा करती है और खिलाडी अनुशासन के दम पर ही सफलता हासिल करते है  खेले हमारे जीवन का विकास करती इससे जहाँ शरीर फिट रहता है वहीँ युवा पीढ़ी नाशियों से दूर रहती है  शिक्षा के साथ साथ खेलो का भी हमारे जीवन में अहम हैं । इस मोके कमेटी द्वारा पूर्व पार्षद विकास सोनी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मोके पर सरभजीत सिंह लाटी , बिक्रमजीत सिंह प्रधान ,हरपाल सिंह समरा ,जगदीप सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,सुरजीत सिंह दविंदर सिंह काला ,सुभेदार जसपाल सिंह ,कुलदीप सिंह सेठी ,कुलदीप सिंह पन्नू ,नरिंदर ,लखविंदर सिंह संधू ,सरवन सिंह ,रमन कुमार ,गुरप्रीत मोहनी अधि उनके साथ थे। 

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …