अवतार सिंह सिपाही 10 मार्च 2013 से लापता है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 मार्च 2023:- प्रभारी पुलिस पोस्ट लॉरेंस रोड अमृतसर ने बताया कि अवतार सिंह सिपाही नंबर 1132 जो पुलिस लाइन अमृतसर में ड्यूटी पर था, 10 मार्च 2013 से लापता है। जिसका अपराध क्रमांक 16 दिनांक 18-1-2015 : थाना सिविल लाइन अमृतसर सिटी में दर्ज है।जिनकी उम्र करीब 24 साल, कद करीब 5 फुट 8 इंच, चोकर रंग, शरीर पतला व फुर्तीला, सिर से गंजा, कटी हुई दाढ़ी। उसके लापता होने का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, अगर किसी को इसकी जानकारी हो तो वह थाना सिविल लाइंस अमृतसर के मुख्य अधिकारी व प्रभारी पुलिस चौकी लॉरेंस रोड अमृतसर से मोबाइल नंबर 97811-30208, 97811-30242 पर संपर्क कर सकता है ।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …