कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 मई; झबाल रोड के अधीन आते इलाके आनंद विहार कलोनी के वासियों द्वारा कलोनी में शिव धाम मंदिर बनवाया जा रहा है।जिसका नीव पत्थर पूरे विधि-विधान सम्पूर्ण होने हेतु विकास सोनी ने रखा। सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर सभी धार्मिक कार्यो में आगे रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति के साथ जुड़ी रहे।इस मौके परमजीत सिंह चोपड़ा,प्रधान अमन खन्ना,शाह परिवार,राज कुमार,अश्वनी,राकेश कुमार,रमेश कुमार,सोरव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Check Also
कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा
कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
