कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 28 जून –1 जुलाई को हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर शिवोहम सेवा मंडल छेहरटा अमृतसर से चेयरमैन अशोक बेदी व पूरी टीम हर वर्ष की तरह इस बार भी खरोट मोड कठुआ में संगतो के लिए 30 जून को लंगर भंडारा शुरू कर रहे हैं, जिसको लेकर मंगलवार रात को छेहरटा से राशन सामग्री के ट्रक रवाना किए गए।
ट्रकों को रवाना करने से पहले मंदिर बाबा भौडे वाला में हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ पूजा के दौरान परम संत अद्वैत स्वरूप आरती देवा जी महाराज और अशनील महाराज भी हाजिर है और राशन सामग्री के ट्रकों को रवाना किया। भक्तों की ओर से बम बम भोले के जयकारे लगाए गए।चेयरमैन अशोक बेदी ने बताया कि आज 27 जून को अमरनाथ यात्रा के रास्ते में कठुआ खरोट मोड लंगर भंडारे के लिए राशन सामग्री ट्रकों को रवाना किया गया है और 30 जून को रात्रि शिव जागरण किया जाएगा जिसमें आरती देवा जी महाराज भी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि लंगर भंडारे के दौरान संगतो के लिए जहां लंगर भंडारे का इंतजाम होगा वहां है बच्चों के लिए दूध रहने का इंतजाम और मेडिकल सहूलत भी मुहैया होगी।