कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 24 जुलाई 2023–पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाब का हर समुदाय आगे आ रहा है और कुछ लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राशन पानी लेकर पहुंच रहे हैं । इसी क्रम में अमृतसर का केमिस्ट समुदाय बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है । वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन को पहली खेप के रूप में 1.5 लाख क्लोरीन की गोलियां दी गई हैं, जो काफी सराहनीय कदम है। ये शब्द व्यक्त करते हुए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर अमित तलवार ने कहा कि चाहे ट्रेन दुर्घटना हो या कोरोना संकट या पंजाब में कोई अन्य अप्रिय घटना हो, केमिस्ट समुदाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार है।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही इस प्राकृतिक आपदा से लड़ सकते हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।
इस मौके पर पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन सिंह ने डिप्टी कमिश्नर को आश्वासन देते हुए कहा कि हम पंजाब सरकार के साथ खड़े हैं और भविष्य में और अधिक मदद की जाएगी।इस अवसर पर सिविल सर्जन विजय कुमार, विशाल देवराज अध्यक्ष जिला केमिस्ट एसोसिएशन, राज कुमार शर्मा जिला होलसेल अध्यक्ष, अमर कुमार पिंका, गौरव भाटिया, शिवपाल सलूजा, विवेक धवन, नरेंद्र वाधवा, संजीव पुरी, सुनील कुमार भी उपस्थित थे।