कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने अजनाला वासियों को दिया बड़ा तोहफा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 3 नवंबर 2023–माननीय सरकार आम जनता की सरकार है और आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा पहला काम है। अजनाला हलके को विकास के मामले में नंबर वन बनाना मेरा सपना है। ये शब्द व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने अजनाला वासियों को अजनाला से रमदास-फतेहगढ़ चूड़ीड़ी तक 35 किलोमीटर लंबी नई सड़क की सौगात दी है।वहीं मौजूदा सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा । एस: धालीवाल ने कहा कि इस काम पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसका फंड सरकार ने जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए टेंडर भी लगा दिए गए हैं जो 20 नवंबर को खुलेंगे और अगले छह महीने के अंदर इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से गांवों के लोगों को काफी सुविधा होगी ।

कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि इस सड़क का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब और वित्त मंत्री पंजाब का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उन्हीं का धन्यवाद है कि यह सड़क बन रही है और उनका कर्तव्य है कि वे इस सड़क के लिए जल्द फंड उपलब्ध करवाएं।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …