8 वा कुश्ती दंगल मानव अधिकार सोसाइटी की ओर से गोलबाग स्टेडियम में करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर; आज महाराजा रंजीत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 8 वा कुश्ती दंगल मानव अधिकार सोसाइटी की ओर से गोलबाग स्टेडियम में करवाया गया।इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री सोनी ने विशेष रूप से पहुंच कर कुश्तीयो की शुरुआत करवाई।इस मौके सोसाइटी ने श्री सोनी को सन्मानित किया और सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे खेल समागम हमारे समाज में होते रहने चाहिए जिससे हम अपने बच्चों को नशे जेसी बुरी बीमारी से दूर रख सकते हैं।इस मौके अश्वनी कुमार पप्पू,बबी पहलवान,कमल पहलवान,रोकी कुमार,अरुण महाजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

तीन साल 10 महीने में गाँवों के लिए क्या किया? हिसाब कहाँ है: कालिया

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय …