श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर पार्षद विकास सोनी ने परिवार वालों के सपुर्द की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर; पिछले दिनों इंग्लैंड में अपने ही पति साहिल शर्मा द्वारा क़तल की गयी महक शर्मा वासी कादियां की पार्थिव देह आज श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर पार्षद विकास सोनी ने परिवार वालों के सपुर्द की। सारी कागज़ी करवाई पूरी करवाने के बाद पार्षद विकास सोनी ने मृतिका की देह परिवार वालों को सौंप दी ।

इस मौके पर विकास सोनी ने कहा के वो और  कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के साथ खड़ी हैं और परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए हर संभव यतन करेंगे। इस मौके पर मृतिका के परिवार और सरपंच और गावों वालों ने विरोधी धिर के नेता स. प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व डिप्टी सी. एम ओम प्रकाश सोनी का धन्यवाद किया जिनके यत्नों के चलते आज महक शर्म की मृतक महक की देह परिवार वालों को मिल सकी।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …