कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 30 दिसंबर; आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा गुरुनगरी अमृतसर के इतिहास में एक और उपलब्धि शामिल करते हुए अमृतसर के रेल बेड़े में तीव्र गति की आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलगाड़ी ‘वंदे भारत’ (ट्रेन संख्या-22488) को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी देकर रवाना किया है। अमृतसर रेलवे स्टेशन से 1 जनवरी 2024 से रोजाना सुबह 08:05 बजे यह ‘वंदे भारत रेलगाड़ी’ दिल्ली के लिए रवाना होगी, जिसमें 600 लोग को एक ही समय यात्रा कर सकेंगे। इन शब्दों का प्रगटावा भाजपा अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश व पंजाब के राज्यपाल माननीय बनवारी लाल पुरोजित के साथ ‘वंदे भारत रेलगाड़ी’ को अमृतसर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना करते समय मीडिया से बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, बख्शी राम अरोड़ा, डॉ. बलदेव राज चावला, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, बलदेव राज बग्गा, परमजीत सिंह बतरा, संजीव खोसला, मीनू सहगल, डॉ. राम चावला, कुमार अमित आदि भी उपस्थित थे।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि आज अमृतसर से शुरू हुई इस ‘वंदे भारत रेलगाड़ी’ से गुरुनगरी की जनता में भारी उत्साह है और ऐसा लग रहा है जैसे सारे अमृतसर की जनता अमृतसर रेलवे स्टेशन पर उमड़ आई है। हर तरफ लोग ही लोग हैं और यह सभी अपने यशस्वी नेता प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहाँ पहुँचें हैं।हरविंदर सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, रेलवे मंत्री तथा केंद्र सरकार द्वारा गुरुनगरी से ‘वंदे भारत रेलगाड़ी’ शुरू किए जाने पर समूह भाजपा की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पंजाब की जनता के साथ किए गए वादों को एक के बाद एक पूरा किया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की कहनी तथा कथनी में कोई फर्क नहीं है। भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है। केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार पंजाब को देश के अन्य राज्यों की तरह प्रगतिशील व विकसित बनाने हेतु वचनबद्ध तथा निरंतर प्रयासरत्त है। इसी कड़ी में मोदी सरकार द्वारा पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट पंजाब को दिए गए हैं, जिसमें अमृतसर में IIM, बठिंडा में AIMS, फ़िरोज़पुर और संगरूर में PGI के सैटेलाइट सेंटर, दो नए ऐयरपोर्ट, दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे, 27 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण, शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट का विस्तार, सभी प्रमुख मार्गों पर नए हाईवे का निर्माण आदि अनेकों ऐसे काम हैं, जो पंजाब के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि पंजाब के सर्वपक्षिय विकास में भी मोदी सरकार ने बहुत काम किया है, इसलिए आख़िर में मैं सिर्फ इतना ही कहूँगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के सच्चे दोस्त हैं।