कल्याण केसरी न्यूज़ , 8 फरवरी: आज municipal corporation अमृतसर तथा Larsen and Toubro कंपनी के द्वारा वल्लाह गांव में hiv/AIDS के ऊपर जागरूकता और टेस्टिंग शिविर आयोजित किया गया।आयोजन का उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा HIV/AIDS के प्रति सावधानियों के बारे मे बताना था Larsen and Toubro के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया की nehri पानी के प्रोजेक्ट के माध्यम से भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर corporation की ओर से स्मृति शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
