लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वल्लाह में मनाया मजदूर दिवस

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 2 May ; लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा वल्लाह गांव में नगर निगम अमृतसर के सहयोग से बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मजदूर दिवस २०२४ को बड़ी धूम धाम से मनाया गया. अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई स्कीम के तहत चल रहे नहरी पानी के प्रोजेक्ट में कार्यरत कंपनी द्वारा अपने वर्कर भाइयों के लिए १ मई ( मजदूर दिवस ) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया की लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा इसके वर्कर्स के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है जिसमे रहने व् खाने की उचित व्यवस्था, कार्य के दौरान सुरक्षा किट उपलब्ध करवाना ,८ घंट से ज्यादा काम न लेना ,समय पर वेतन उपलब्ध करवाना ,इंस्युरेन्स इत्यादि शामिल हैं। संजय कुमार ने बताया की नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर हरप्रीत सिंह जी के मार्गदर्शन में आगे भी इस तरह के आयोजन किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी तथा आर पी एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से आये हुए प्रतिनिधियों ने मजदूर भाइयों को स्वस्थ्या के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। नगर निगम अमृतसर की तरफ से अश्वनी एवम डॉक्टर मोनिका ने भी मजदूर भाइयों का आत्मबल बढ़ाया।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …