अमरनाथ यात्रा दौरान लंगर भंडारे को लेकर शिवोहम सेवा मंडल के मेंबरों की विशाल मीटिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 31 मई 2024-अमरनाथ यात्रा 29 जून यात्रा से सुरु हो रहा है। शिवोहम सेवा मंडल छेहरटा अमृतसर की और से कठुआ खरोट मोड में अमरनाथ यात्रियों की सेवा में 5वे विशाल लंगर भंडारे को लेकर मंदिर बाबा हर सिंह महाराज भौड़े वाला जी में चेयरमैन अशोक बेदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी गिनती में मेंबरों ने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई। जानकारी देते हुए चेयरमैन अशोक बेदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पांचवा विशाल लंगर भंडारा शिव भोलेनाथ की कृपा से अमरनाथ यात्रा को लेकर कठुआ खरोट मोड में बड़ी श्रद्धा के साथ लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जून 2024 को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी और 24 जून को छेहरटा से राशन सामग्री ट्रक मंदिर बाबा भौड़े वाला से रवाना होंगे और 28 जून रात्रि शिव जागरण के साथ लंगर की शुरुआत होगी, जिस दौरान छेहरटा से परम संत अद्वैत स्वरूप श्री आरती देवा जी महाराज विशेष तौर पर पहुंच कर सभी रस्मे निभाएंगे। अशोक बेदी ने बताया कि हमेशा इस लंगर भंडारे में सोसाइटी मेंबरों व छेहरटा, अमृतसर व कठुआ की संगतो का विशेष सहयोग रहता है। उन्होंने बताया कि लंगर भंडारे वाले स्थान पर तैयारी शुरू हो गई है। अशोक बेदी ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए जहां लंगर भंडारे का प्रबंध किया गया है वहां है रुकने और मेडिकल सहूलत का भी खास इंतजाम होगा। बच्चों के लिए दूध की खास सुविदा सेवा होगी। इस मौके पर सभी कमेटी मेंबरों की ओर से शिव भोलेनाथ और मां पार्वती के जयकारे लगाए गए । इस मौके पर पंडित रिकेश देव, डॉ अश्विनी मनन कोट खालसा, प्रधान दीपक बहल, दीपक भारद्वाज, संदीप रामपाल, अमन रामपाल, दीपक रामपाल, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, रोमी, विपिन शुक्ला, राजकुमार बेदी, विशाल बेदी, सुशील कुमार सीला, ललित, रमन रम्मी मैजूद थे।

Check Also

आई एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक का भ्रमण कराया

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 नवम्बर 2024: जिले भर के विद्यार्थियों को भविष्य में दिशा …