अजनाला के गांवों में जायजा लेने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 19 जून, 2024; सांसद गुरजीत सिंह औजला आज अजनाला के गांवों में  दौरा करने पहुंचे जहां किसानों ने आने वाली बरसात से पहले वहां बनने वाले बांध को लेकर चिंता व्यक्त की और मांग की कि जल्द से जल्द इस बांध को बनाया जाए। वहीं गुरजीत सिंह औजला ने अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि मानसून आने से पहले समस्या का हल किया जाए। गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि अजनाला के गांव पंज गुराएय़ां और घुमराए गांव में खेतों के नजदीक ही पत्थरों से बनाए गया बांध अब कई स्थानों से टूट रहा है जिसके लिए पिछले एक साल से सरकार से गुजारिश की जा रही है लेकिन इसका हल नहीं निकाला गया।

जिसके बाद लोगों ने कल ही उनके साथ संपर्क किया था और आज वह मौका देखने पहुंचे हैं जहां लोगों ने उन्हें हालातों से जानकार करवाया है। उन्होंने बताया कि रावी दरिया पर पाकिस्तान की तरफ बांध जिसके कारण उंचा बना है और इस तरफ नीचे बना है जिसके कारण पानी का बहाव इन गांवों की तरफ रहता है। रावी का पानी आने से पंज गुराएयां और घुमराए गांव में बाढ़ आने और फसलों के खराब होने का ज्यादा खतरा है। गुरजीत सिंह औजला ने एसडीएम और इरिगेशन विभाग को अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसका हल किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि इस इलाकें में बांध बनाने के लिए सरकार से एक साल से गुजारिश की जा रही है लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है जिसके बाद अब गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वह केंद्र सरकार से इस संबंधी फंड लाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि यहां की समस्या का संपूर्ण हल हो सके।

Check Also

बार्डर पर बढ़ती ड्रोन से तस्करी के मामले में सांसद औजला ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

एंटी ड्रोन सिस्टम लागू करने और स्पेशल पैकेज की मांग कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 3 …