Breaking News

श्रद्धा व धूमधाम साथ शिव जागरण के साथ हुई कठुआ में भंडारे की समाप्ति

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,29जुलाई; अमरनाथ यात्रा को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवोहम सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक बेदी और उनकी टीम के और से कठुआ खरोट मोड में अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे शिव भगतों श्रद्धालुओं के लिये 24 जून को सुरु किये भंडारे की समाप्ति 28 जुलाई दिन शनिवार को 34 दिन बाद की गई। भंडारे की संपूर्णता के दौरान भंडारे वाले स्थान पर विशाल शिव जागरण करवाया गया ।

जिस दौरान सिंगर कौशल दीप अजनाला ने शिव जागरण गुणगान किया। अमृतसर से विशेष तौर पर परम संत अद्वैत स्वरूप आरती देवा जी महाराज, महंत विशाल शर्मा गोल बाग़ अमृतसर वाले के इलावा डॉ अशवनी मनन,मानव सोढ़ी, कार्तिक सोढ़ी, शर्मा स्वीटस, विपन बेदी, हरचंद पटवारी, राज कुमार ,डॉ राकेश अरोरा पुहंचे जिनका शिवोहम सेवा मंडल के मेम्बरों की और से स्वागत करते सम्मानित किया गया। इस मौके अशोक बेदी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से पहुंचने वाले शिव भक्तों के लिए कठुआ पहला पड़ाव है और हर वर्ष शिव भोले भंडारी उनके मंडल की ओर से सेवा लेते हैं और लंगर भंडारा लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिव कृपा के साथ 34 दिनों तक लगातार 24 घंटे उनकी टीम श्रद्धालुओं की सेवा में रही। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें हर वर्ष शिव भक्तों की सेवा करने का मौका मिलता है। इस मौके पर दीपक बहल, अमन रामपाल, विपिन शुक्ला, संदीप रामपाल, संदीप गिल, ओम प्रकाश, रोमी, कुलदीप शर्मा, दीपक भारद्वाज,राजू बेदी,गौरव शर्मा,अजय सिंह मैजूद रहे।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …