कल्याण केसरी न्यूज़ तरनतारन, 26 अगस्त ;- इंडियन मैडीकल एसोसिएश्न (आई.एम.ए) तरनतारन द्वारा प्रधान डा.दिनेश गुप्ता और आनरेरी सचिव डा.गुरकीरत सिंह औलख के नेतृत्व में ’हार्ट डिजिज इन यंग पापूलेश्न’ विषय पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया।जिस में बड़ी संख्या में तरनतारन के प्रमुख अलग-अलग बिमारीयों के माहिर डाक्टरों ने हिस्सा लिया।सैमीनार के दौरान मुख्य प्रवक्ता उतर भारत के प्रसिद्ध दिल की बिमारीयों के माहिर सर्जन और जनता अस्पताल अमृतसर के मैनेजिंग डायरैक्टर डा.मन्नन आनंद थे।इस अवसर पर डा.मन्नन आंनद ने दिल की बिमारीयों,आधुनिक ईलाज,नई दवाईयों और विश्न भर में दिल संबंधी हो रही नई खोजों के बारे विस्थार पूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर डा.मन्नन आंनद ने कहा कि आज कल बहुत सारे यंग ( 40 साल से कम) लोगों को हार्ट की बिमारी होने लग पड़ी हैं इस में आदमी और औरत दोनों ही रिश्क पर हैं।उन्होंने बताया कि हम भारतीयों और एश्यिन लोगों को 30 प्रतिश्त बाकी देशों से ज्यादा रिश्क हैं इस लिए हमें अपने आप को बिमारीयों से बचाव करने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा कि पहले हार्ट अटैक की उमर 50 से 60 साल की होती थी वे कम होकर लगभग 40 से 50 साल तक आ गई हैं।उन्होंने बताया कि पहले औरतों को महावारी की उमर तक हार्ट की मुश्किल नहीं होती थी लेकिन आज छोटी उमर की बच्चीयों को भी हार्ट की मुश्किल आने लग गई हैं इस के मुख्य कारण कसरत न करना,खान पीन में अनगहिली,शूगर होना,मानसिक दबाव,बी.पी बढ़ना,सिग्रेट का सेवन और अलग-अलग तरह के नशों,प्रोश्ैश्ड फूड और फास्ट फूड का सेवन,शरीर में मोटापा आना,स्टरैस लेबल हाई रहना आदि हैं। इस अवसर पर डा.सुखबीर कौर जिला हैल्थ अफसर तरनतारन,डा.सुरिंदर सिंह कैंथ,डा.मोनिका गुप्ता,डा.जतिंदर सिंह पन्नू,डा.जे.एस पन्नू,डा.जोगिंदर सिंह,डा.जसंिपंदर सिंह,डा.गुरजिंदर सिंह,कंवलजीत सिंह वालिया,मैनेजर अजय शर्मा,सी.ए राहुल वर्मा,जसपाल सिंह सोखी आदि उपस्थित थे।सैमीनार के दौरान डा.मन्नन आनंद को सम्मानित करते हुए डा.दिनेश गुप्ता,डा.जे.एस औलख,डा.सुरिंदर सिंह कैंथ,डा.जतिंदर पन्नू।