कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 8 नवंबर 2024: मुख्यमंत्री के बाद से जब से भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से वह आम लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। ये विचार व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला नगर परिषद में दो जरूरतमंद लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि उक्त युवकों के परिवार के सदस्यों की नौकरी करते समय मृत्यु हो गई थी और परिवार की आर्थिक जरूरत को देखते हुए उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी आज दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं और सरकार ने 47 हजार से ज्यादा युवा लड़के-लड़कियों को बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के सरकारी नौकरी देकर एक रिकॉर्ड बनाया है।
धालीवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा प्राथमिक कर्तव्य है और मैं हर जरूरतमंद को उसकी जरूरत के मुताबिक मदद करने का प्रयास करता हूं और इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। धालीवाल ने हवाई अड्डों पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को कृपाण पहनने से रोकने के केंद्र सरकार के आदेश पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कृपाण सिख धर्म के जरुरी पांच करारो का हिस्सा है और एक अमृतधारी सिख किसी भी परिस्थिति में इसे अपने से दूर नहीं रख सकता। उन्होंने कहा कि यह सिखों की धार्मिक आजादी पर बड़ा हमला है। धालीवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में सिखों को कृपाण पहनने की इजाजत दी जा रही है और भारत में कृपाण पर प्रतिबंध लगाना एक बड़ी गलती है, इसे तुरंत वापस लेने की जरूरत है।