लाला जी के बलिदान दिवस पर दिनेश बस्सी ने बच्चों को बांटी कापी और किताबें

कल्याण केसरी न्यूज़, दिल्ली, 17 नवंबर 2024: स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस के सीनियर लीडर और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दिनेश बस्सी ने इस दिन को समर्पित करते हुए बच्चों को किताबें और कापियां बांटी।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वेरका  के प्रधान नवदीप हुंदल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कांग्रेस के सीनियर नेता व अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे। दिनेश बस्सी ने पार्टी नेताओं व इलाका निवासियों के साथ लाला जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देश भक्ति के गानों पर बच्चों के मुकाबले भी करवाए गए व बच्चों को इनाम भी बांटे गए।

दिनेश बस्सी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए लाला जी ने अपने प्राण की आहूति देकर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना अहम योगदान डाला है। वहीं समाजसेवी के तौर पर भी फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करके समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए सभी देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया और इसकी बकायदा लोक लहर खड़ी की। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग में अंग्रेजी सरकार ने हत्याकांड किया तो लाला जी मुंबई पहुंचे और महात्मा गांधी के साथ मिलकर असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। साइमन कमिशन का विरोध करते समय पुलिस के लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल लाला जी 17 नवंबर 1928  को शहीद हो गए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वो लाला जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने देश की तरक्की में अपना अहम योगदान डालें, ताकि लाला जी के उज्जवल भारत के सपनों को सकार किया जा सके। इस अवसर पर बलविंदर शर्मा, चरणजीत कुमार, बब्बा मिस्त्री, रमेश भगत, दर्शना कुमारी, हिरा सिंह, विक्की वेरका, गगन वेरका आदि उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …