कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 18 नवंबर 2024: रक्षा लेखा महा नियंत्रक, दिल्ली छावनी के निर्देशानुसार रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) चंडीगढ़ द्वारा अमृतसर में स्पर्श पेंशनर फैमिली पेंशनर के वार्षिक पहचान तथा शिकायत समाधान के लिए स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम के साथ राष्ट्रव्यापी DLC अभियान 3.0 (डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र) का DOP&PW द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम दिनांक 21/11/2024 को प्रातः 9 बजे स्पर्श सेवा केंद्र, अमृतसर में करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में डिफेंस पेंशनर अपनी शिकायतों का निपटान एवं अपनी वार्षिक पहचान करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक पेंशनर कृपया अपने साथ सभी जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति लेकर आएं जैसे कि पेंशन बुक, डिस्चार्ज बुक, आई कार्ड, बैंक पास बुक, PPO, आधार कार्ड एवं अपनी शिकायत से सम्बंधित अन्य दस्तावेज तथा आधार से लिंक मोबाइल भी साथ लाएं। कृपया सभी पेंशनर कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन का लाभ उठायें।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र