सांसद औजला ने की एयरपोर्ट एडवाइज़री कमेटी संग बैठक, यात्रियों के साथ हरासमेंट घटाने और फ्लाइट्स बढ़ाने पर दिया जोर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 20 नवंबर 2024: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर एयपोर्ट एडवाइज़री कमेटी संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों के साथ हरासमेंट घटाई जाए और फ्लाइट्स बढ़ाई जाएं। इस दौरान पार्किंग एरिया को भी दुरुस्त करने के लिए कहा गया।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां एयरपोर्ट एडवाइज़री कमेटी के संग बैठक की। इस बैठक में एयरलाइंस के मैनेजर्स ने और अन्य एयरपोर्ट अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बैठक में कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से नांदेड़ साहिब की डायरेक्ट फ्लाइट की तरह ही अन्य धार्मिक स्थानों के लिए भी फ्लाइट चलनी चाहिए। ताकि देश विदेशों से आ रहे यात्री गोल्डन टेंपल नतमस्तक होने के बाद अन्य धार्मिक स्थानों के लिए भी यहीं से फ्लाइट लें। उन्होंने इसके अलावा अन्य डेस्टीनेशंस के लिए भी फ्लाइट्स शुरु करने पर जोर दिया।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान कमेटी के समक्ष यात्रियों के साथ की जा रही हरासमेंट के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बहुत से यात्री इस बारे  में शिकायत करते  हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट की बजाए अमृतसर एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर उनके साथ हरासमेंट की जाती है। सांसद औजला ने कहा कि इस तरह का रवैया यात्रियों की तादात को घटाएगा जिससे कि ना सिर्फ एयरपोर्ट को नुक्सान होगा बल्कि अमृतसर शहर के विकास पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक केस में यात्री विदेश से जीपीएस सिस्टम के साथ ट्रैवल करता रहा लेकिन अमृतसर एयरपोर्ट पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसीलिए इस संबंध में बेहद गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए जिससे कि सिक्योरिटी पर भी आंच ना आए और निर्दोष यात्रियों को भी परेशानी ना हो।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस दौरान पार्किंग के क्षेत्र को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग के ठेकेदारों की ओर से कई बार नाजायज़ वसूली की जाती है जो कि सरासर गलत है। इसे ठीक किया जाए वहीं पार्किंग एरिया को अभी तक भी कई बार तोड़कर ठीक किया जा चुका है इसीलिए एक बार में ही फाइनल बनाएं और इस तरीके से बनाएं कि हर यात्री यहीं आना प्रेफर करे। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अमृतसर एक टूरिस्ट इलाका है और यहां आने वाले यात्रियों पर ही यहां की इकोनामी डिपेंट करती है इसीलिए यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाए और एयरपोर्ट पर बेस्ट सुविधाएं दी जाएं।

Check Also

सड़के बनवाने का लगातार कार्य जारी रहेगा, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी  : विधायक डॉ अजय गुप्ता

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 20 नवंबर 2024: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता …