Breaking News

स्वास्थ्य विभाग ने विश्व कुष्ठ जागरूकता दिवस मनाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 30 जनवरी 2025 ; सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. किरणदीप कौर की अध्यक्षता में जिला लिप्रोसी अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर के नेतृत्व में श्री गुरु रामदास कुष्ठ आश्रम अमृतसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 कस्टम मरीजों को एमसीआर जूते एवं अल्सर किट वितरित किये गये। इस दौरान डॉ. किरणदीप कौर ने कहा कि विश्व कुष्ठ जागरूकता दिवस हर वर्ष महात्मा गांधी के बालदान दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग आज श्री गुरु रामदास कुष्ठ आश्रम में मरीजों का मेडिकल चेकअप कर रहा है, इसके साथ ही इन मरीजों को एमसीआर जूते और अल्सर केयर किट भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि यहां रहने वाले सभी लोगों को कुष्ठ रोग के इलाज के लिए मदद मिल सके। मिल सकते हैं। जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि इस अभियान के दौरान आम लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, इलाज व दवा के बारे में जानकारी दी जा रही है। जैसे शरीर के किसी भी हिस्से पर ऐसा निशान जो लाल, सफेद या तांबे रंग का हो और गर्म या ठंडा महसूस न हो। इसके साथ ही हाथों-पैरों में अचानक छाले पड़ना आदि भी कुष्ठ रोग के लक्षण हैं। इसका इलाज सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क किया जाता है। यह अधिकारी एवं जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, सुपरवाइजर गुरप्रीत सिंह व मनजिंदर कौर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …