कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 30 मार्च 2025– भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा 2082 के उपलक्ष्य में माधव विद्यानिकेतन विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमृतसर महानगर से 700 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमान प्रवीण मेहरा (अमृतसर महानगर संघ चालक), कमल जी (अमृतसर महानगर कार्यवाह) विजय सिंह जी (विभाग प्रचारक), रजनीश अरोड़ा जी (उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख) तथा मुख्य अतिथि के रूप में रमन अग्रवाल जी (अमृतसर आर्ट ऑफ लिविंग प्रमुख) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक श्री विजय सिंह जी ने भारतीय नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल मनुष्यों का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का नव वर्ष है। उन्होंने इस दिन की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि इसी दिन डॉक्टर हेडगेवार जी का जन्म, संत झूलेलाल जी का जन्म, आर्य समाज की स्थापना, भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक पांडवों के ज्येष्ठ भ्राता युधिष्ठिर जी का राज्याभिषेक तथा सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी।अपने उद्बोधन में विजय सिंह जी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पाँच प्रमुख परिवर्तनों पर बल दिया:
- स्वदेशी को अपनाना – आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाना।
- नागरिक कर्तव्यों का पालन – राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना।
- पर्यावरण संरक्षण – प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना।
- सामाजिक समरसता – जाति-पंथ से ऊपर उठकर समाज में एकता लाना।
- परिवार प्रबोधन – संस्कारों व मूल्यों को मजबूत करना।
उन्होंने कहा कि यदि समाज इन पांच बिंदुओं पर कार्य करे, तो भारत पुनः विश्वगुरु बन सकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख रमन अग्रवाल जी ने बताया कि उनकी संस्था विश्वभर में योग व ध्यान के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखा रही है। उन्होंने सभी को ध्यान व साधना अपनाने का आग्रह किया ताकि शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बना रहे।इस आयोजन के माध्यम से उपस्थित स्वयंसेवकों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया। संपूर्ण वातावरण देशभक्ति व उत्साह से ओतप्रोत रहा।