Breaking News

विधायक अजय गुप्ता ने स्कूलों को अपग्रेड करने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 8 अप्रैल 2025:पंजाब शिक्षा क्रांति के साथ बदल रहा है। पंजाब में सरकारी स्कूलों की सूरत में सुधार हुआ है। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने आज  सरकारी हाई स्कूल प्राइमरी  एवं प्राइमरी स्कूल फताहपुर तथा सरकारी प्राइमरी स्कूल मुल्लेचक्क में स्कूलों को अपग्रेड करने के  उद्घाटन किए। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा में क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि आप सरकारआने के बाद साढ़े 19 हजार स्कूलों में 12 हजार स्कूल ऐसे बन गए हैं, जहां पर विद्यार्थियों को सभी बेसिक सुविधाएं मिल रही हैं। अब राज्य के किसी भी स्कूल में स्टूडेंट्स जमीन पर नहीं बैठते हैं। वहीं, राज्य के 17 हजार सरकारी स्कूलों में वाई-फाई यानी की इंटरनेट की सुविधा से लैस हैं।

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते सभी सरकारी स्कूलों में बढ़िया सेवाएं प्रदान करवाई जा रही है। फताहपुर और मुलेचक्क में स्थित सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व जब वह विधायक बने थे, तब वह इन स्कूलों में आए थे। तब स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा था कि स्कूल की चार दवारी भी नहीं है और ना ही कोई अन्य सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज इन दोनों स्कूलों को देखकर खुशी महसूस होती है कि स्कूलों की चार दवारी होने के साथ-साथ साफ पीने का पानी , बढ़िया टॉयलेट सेट और कमरों का निर्माण भी हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन स्कूलों को और भी बेहतरीन बनाया जाएगा। अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल की मैनेजमेंट द्वारा विधायक डॉ अजय गुप्ता को सम्मानित किया गया।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …