मीराकोट शाखा डाकघर में बचत एवं डाक जीवन बीमा शिविर का आयोजन प्रवीण प्रसून

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 15 मई 2025:श्री सौरव ठाकुर निरीक्षक डाक, उत्तर पश्चिमी उपमंडल द्वारा वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर अमृतसर श्री प्रवीण प्रसून और श्री हरवंत सिंह कार्यालय पर्यवेक्षक के नेतृत्व में मीराकोट शाखा डाकघर में बचत और डाक जीवन बीमा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सुकन्या, आवर्ती जमा, सावधि जमा, डाक जीवन बीमा जैसी विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा 55 नये खाते खोले गये तथा 5 लाख रूपये की बीमा राशि के साथ डाक जीवन बीमा भी कराया गया। इसमें से 35 लाख रुपये ग्राहकों ने निकाल लिये।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …