स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता पोस्टर जारी कर डायरिया विरोधी अभियान की शुरूआत की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 1 जुलाई 2025: स्वास्थ्य विभाग अमृतसर द्वारा गर्मी के मौसम में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक विशेष डायरिया विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डा. किरणदीप कौर ने सिविल सर्जन अमृतसर के कार्यालय में की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य डायरिया से होने वाली मौतों को रोकना तथा आम जनता को डायरिया के कारणों, उपचार, सावधानियों तथा विशेष रूप से हाथ धोने की तकनीक के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं तथा आशा वर्करों द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट तथा जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी, ताकि इन बच्चों में डायरिया के कारण होने वाली पानी की कमी को दूर किया जा सके। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि अमृतसर जिले की लगभग 26 लाख की आबादी वाले सभी सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में हाथ धोने की विधि व तौर-तरीके बताते हुए जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पैरामेडिकल स्टाफ स्कूलों में जाएगा और पोस्टर व साबुन की सहायता से बच्चों को स्वच्छ रहने व बीमारियों से बचने के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. नीलम भगत, डीडीएचओ डॉ. जगजोत कौर, जिला सेहत अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. हरजोत कौर, जिला मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह, डॉ. वनीत कौर, सुपरिंटेंडेंट दलजीत सिंह, संजीव कुमार, सुखजिंदर सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद था।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …