मौके पर हालत देख एमपीलैड फंड से सांसद औजला ने दिए 20 लाख
हैरानी: अप्रैल में आम आदमी पार्टी ने किया था टाइलों का उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 20 जुलाई 2025: आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति की उस समय पोल खुली जब सांसद गुरजीत सिंह औजला सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल, सुभाष कॉलोनी, लाखा सिंह प्लॉट सुल्तानविंड पहुंचे। जहां की बिल्डिंग खस्ताहालत होने के कारण स्कूल को गुरुद्वारा और अन्य एक स्थान पर शिफ्ट किया गया है। सांसद ने हालत देखकर मौके पर ही एमपी लैड फंड से 20 लाख रुपए दिए। वहीं स्कूल में अप्रैल 2025 में आम आदमी पार्टी के ओहदेदारों की ओर से यहां पर टाइलों का उद्घाटन किया गया था।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज स्कूल में पहुंच कर स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इलाके के जिम्मेदार लोगों ने उन तक अप्रोच किया था वहीं विभाग की ओर से भी उनसे डिमांड की गई थी कि स्कूल के लिए एमपी लैड फंड से ग्रांट दी जाए। जिसके बाद आज वह स्कूल में दौरा करने पहुंचे हैं और देखकर बेहद दुख हो रहा है कि सिर्फ नाम की शिक्षा क्रांति लाई जा रही है। स्कूल में आम आदमी पार्टी के ओहदेदारों का एक बोर्ड लगा है जिस पर उद्घाटन की तारीख अप्रैल 23, 2025 है। सांसद औजला ने कहा कि अप्रैल माह में यहां पर टाइलें लगाई गई हैं जबकि स्कूल की पूरी बिल्डिंग ही खस्ता हालत है और कभी भी गिर सकती है जिसके कारण इस मौसम में बच्चों को कहीं और शिफ्ट किया गया है। सांसद औजला ने कहा कि सांसद को बेहद कम ग्रांट मिलती है लेकिन उनकी कोशिश होती है कि जो भी ग्रांट बांटी जाए वह शिक्षा के स्तर को उपर उठाने के लिए बांटी जाए ताकि इसका फायदा हर घर को हो। उन्होंने कहा कि अभी तुरंत प्रभाव से पहले स्कूल के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। चूंकि बच्चों की स्ट्रेंथ ज्यादा है तो स्कूल को बड़ा करने की जरुरत है इसीलिए नई जमीन के लिए वह कोशिश करेंगे ताकि और नई बिल्डिंग बन सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से हर काम के लिए सिर्फ खानापूर्ती की जा रही है बल्कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
उन्होंने स्कूल के पदाधिकारियों से भी कहा कि वह बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने दें और जल्द से जल्द स्कूल की नई बिल्डिंग के लिए कोशिश करें और फंड की चिंता ना करें।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र