न्यू अमृतसर में 40 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर का ई.टी.ओ ने किया शिलान्यास

कहा: जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 20 जुलाई 2025: अमृतसर जालंधर हाईवे स्थित भाई गुरदास जी नगर, न्यू अमृतसर में हलका पूर्वी और हलका दक्षिणी को जोड़ने वाले नए फ्लाईओवर का आज लोक निर्माण मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण पर लगभग ₹39.85 करोड़ की लागत आएगी।

ई.टी.ओ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस कार्य हेतु ₹59.53 करोड़ की प्रशासनिक मंज़ूरी दी गई थी। टेंडर प्रक्रिया के दौरान 28% की कटौती के साथ कार्य आवंटित कर संबंधित फर्म के माध्यम से लगभग ₹20 करोड़ की बचत की गई है। उन्होंने कहा कि यह पैसा जनता की मेहनत का पैसा है और इसके दुरुपयोग की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी विकास कार्यों में कोई कमी नजर आए तो तुरंत हमें सूचित करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता की पुरानी मांग पूरी

इस अवसर पर मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि यातायात की समस्या को दूर करने और लोगों की सुविधा के लिए यहां फ्लाईओवर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर आगामी 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी लंबाई 540 मीटर और चौड़ाई 21.5 मीटर होगी। फ्लाईओवर के दोनों ओर 10.50 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनेगी और वर्षा जल निकासी के लिए दोनों ओर ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा बोहरू पुल की चौथी साइड का निर्माण भी जल्द शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए ₹61.50 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है।

सरकार की ईमानदारी का प्रमाण

इस मौके पर हलका दक्षिणी के विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ टेंडर में 2% कटौती करती थीं, जबकि हमारी सरकार 28% की कटौती कर ईमानदारी का प्रमाण दे रही है।

वहीं, हलका अजनाला के विधायक श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ई.टी.ओ को बधाई देते हुए कहा कि इस पुल के बनने से जनता को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और अमृतसर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री का आभार

हलका पूर्वी की विधायक मैडम जीवनजोत कौर ने मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान का आभार जताते हुए कहा कि इस पुल के बनने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है और पूर्वी हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में हलका पश्चिमी के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू, मेयर श्री जतिंदर सिंह मोती भाटिया, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू, हलका मजीठा के इंचार्ज श्री तलबीर सिंह, हलका बाबा बकाला के विधायक श्री दलबीर सिंह टौग, श्री नरेश पाठक, मैडम शुहिंदर कौर, श्री सतपाल सिंह सोखी, श्री विशाल मंण्ण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …