मरीजों से की मुलाकात, गंदगी पर नगर निगम को भी ताड़ना

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 25 जुलाई 2025: सांसद गुरजीत सिंह औजला आज श्री गुरु नानक देव अस्पताल में औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा.कर्मजीत सिंह के साथ अस्पताल का दौरा किया वहीं बेबे नानकी वार्ड भी पहुंचे और मरीजों से मुलाकात कर उनकी मुश्किलें भी जानीं।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बेबे नानकी वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट से उन्हें जल्द से जल्द हल करने को कहा। इस दौरान एक मरीज की ओर से बार बार मोबाइल चोरी होने की शिकायत पर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोगों से भी अपील की कि एक समय में एक ही अटेंडेंट को साथ रखें ताकि अस्पताल में ज्यादा भीड़ ना हो पाए और ऐसी समस्याओं से निजात मिल सके।
पार्किंग से हो रही टू व्हीलर्रस की चोरी पर भी सांसद औजला ने एक्शन लिया और कहा कि इसका खामियाजा पार्किंग के ठेकेदार को भुगतना चाहिए वहीं जो भी नाजायज़ पार्किंग है उसे भी हटाया जाए। उन्होंने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट से भी कहा कि नाजायज़ पार्किंग को वहां से हटाया जाए।
सांसद औजला इस दौरान अस्पताल में गंदगी और डंप को लेकर भी चिंतिंत दिखे। उन्होंने कहा कि माझा जोन का यह एक ऐसा अस्पताल है जहां लाखों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं ऐसे स्थान में तो कम से कम नगर निगम सफाई का संपूर्ण प्रबंध रखे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की कमी भी एक कारण है लेकिन वहीं इस समय नगर निगम की लापरवाही पूरे शहर में ही दिख रही है। हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं लेकिन वह कहना चाहते हैं कि कम से कम अस्पताप के आस-पास कूड़े का डंप नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले से काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कमियां हैं जिसे दूर करवाने के लिए वह समय समय पर अधिकारियों से बात भी करते रहते हैं और उनसे जायजा लेते रहते हैं।
अस्पताल में घूमते प्राइवेट एजेंटों पर नकेल कसने के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अगर कहीं भी उन्हें ऐसा एजेंट दिख जाता है तो वह भेजने वाले पर भी पर्चा करवाएंगे और उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने मरीजों से भी कहा कि अगर कोई उन्हें तंग परेशान करता है तो वह उनके दफ्तर में आकर संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी देते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि जब तक कोई भी विकास जमीनी स्तर पर नहीं होता, जब तक लोग खुश नहीं होते तब तक उसे विकास नहीं कहा जा सकता। पंजाब सरकार सिर्फ हवा में बाते करती हैं लेकिन धरातल पर लोगों के साथ क्या बीत रही है उसकी जानकारी नहीं है।
इस दौरान सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सख्त शब्दों में अस्पताल प्रशासन से कहा कि मरीजों को एक्सरे या अन्य कोई भी जांच करवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल का रुख ना करना पड़े इसके लिए प्रबंध किए जाएं। अगर कोई भी मशीन या औजारों की कमी है तो उन्हें लिखकर दें वो उसकी व्यवस्था करवा कर देंगे लेकिन अस्पताल से मरीज बिना इलाज के नहीं जाना चाहिए।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र