सरकारी स्कूल की बच्चियों के साथ दिनेश बस्सी ने मनाई राखी, शिक्षा का किया वादा, हर जरुरत पूरी करने का संकल्प

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 8 अगस्त 2025: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और सीनियर लीडर दिनेश बस्सी ने राखी के त्यौहार के उपलक्ष्य में सरकारी एलिमेंट्री और सरकारी मिडिल स्कूल ईस्ट, मोहन नगर में बच्चों के साथ खुशी को साझा किया।
दिनेश बस्सी ने नन्ही बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का वादा किया वहीं उनकी हर जरूरत को पूरा करने का भी संकल्प लिया। छोटे बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कविताएं भी सुनाई। दिनेश बस्सी ने कहा कि आज उन्हें बेहद सुकून मिल रहा है कि वो इस पवित्र त्यौहार पर नन्हीं ओर जरूरमंद बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान ला सके।
दिनेश बस्सी ने कहा कि राखी का त्यौहार न सिर्फ बहन भाई के प्यार का प्रतीक है बल्कि यह रक्षा का भी त्यौहार है। इस दिन एक धागे का अटूट बंधन एक भाई को बहन की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। इस दिन को हर कोई अपने घर में मनाता है लेकिन इन बच्चियों के साथ आज इस त्यौहार को मनाकर अलग ही सुकून मिला है। आज मैं इन बच्चियों की न केवल रक्षा का वादा करता हूं बल्कि इनके अच्छे भविष्य के लिए भी हर संभव कोशिश करूंगा। इन बच्चियों का बेहतर भविष्य न केवल इन्हें बल्कि समाज को भी एक सही सोच ओर सही दिशा देगा। इसीलिए मैने इस खास त्यौहार को मनाने के लिए स्कूल को चुना है क्योंकि यहीं से एक सभ्य और पढ़े लिखे समाज का निर्माण होता है। इस दौरान दिनेश बस्सी ने स्कूल में जरुरत की चीजों की सूचि भी ली और कहा कि वह जल्दी ही इन चीजों को मुहैया करवाएंगे वहीं स्कूल के लिए जगह की भी बात करेंगे और कोशिश रहेगी कि स्कूल की बिल्डिंग में और भी कमरे बनाए जा सकें। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीना शर्मा, प्रिंसीपल मनदीप संधू सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …