ज़िले में अब तक पशुओं के लिए 142 क्विंटल साइलैज और लगभग 800 क्विंटल पहुंचा चारा: डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 30 अगस्त 2025: बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अजनाला में तीन राहत कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब तक लगभग 300 लोग शरण ले चुके हैं। इनमें से कुछ परिवार अपने नजदीकी रिश्तेदारों के पास चले गए हैं, जबकि कुछ नए पीड़ित परिवार इन कैंपों में पहुंच रहे हैं। इन सभी परिवारों को रेड क्रॉस की सहायता से ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था दी जा रही है।
पशुपालन विभाग को अब तक पशुओं के लिए 142 क्विंटल साइलैज (सूखा चारा) और लगभग 800 क्विंटल फीड प्राप्त हुई है, जिसमें से 500 क्विंटल फीड और लगभग 100 क्विंटल हरा चारा पहले ही बांटा जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि पूरा प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिन-रात काम कर रहा है। बरसात के दौरान भी अधिकारी व कर्मचारी प्रभावित इलाकों में मौजूद रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने NDRF टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और कहा कि ये टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ राहत कार्य कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर राशन, पीने का पानी या पशुओं के लिए चारा दान करना चाहती है, तो रेड क्रॉस अमृतसर या मार्केट कमेटी अजनाला के दफ्तर में जाकर सहायता कर सकती है। इस कार्य के लिए श्री दविंदर ठाकुर से 9877076017 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। राहत कार्यों के लिए नोडल अधिकारी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमनदीप कौर को नियुक्त किया गया है।
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमनदीप कौर ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप दाना मंडी अजनाला, भल्ला पिंड शुगर मिल, और गुरुद्वारा गुरु का बाग में स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पशुओं के लिए विशेष राहत कैंप भी दाना मंडी अजनाला में चलाया जा रहा है, जहां चारे की व्यवस्था के साथ-साथ वेटनरी डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जरूरतमंद व्यक्ति सहायता के लिए दाना मंडी चोगावां रोड अजनाला के हेल्पलाइन नंबर 8437653157, राहत कैंप भल्ला पिंड शुगर मिल के हेल्पलाइन नंबर 7528043152, राहत कैंप गुरुद्वारा गुरु का बाग के हेल्पलाइन नंबर 8264265504 पर संपर्क कर सकते हैं।
तहसील मजीठा के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित गांवों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 7973739979 पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध है।
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ पीड़ितों से अपील की कि वे इन राहत कैंपों में शरण लें। खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
इसके अतिरिक्त ज़िला प्रशासन ने जिला स्तरीय हेल्पलाइन 0183-2229125 और अजनाला के लिए 01858-245510 नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर प्रशासन से सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …