चंडीगढ़ माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की नई टीम की घोषणा


कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 31 अगस्त 2025: चंडीगढ़ माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की ओर से होटल के. सी. रेजीडेंसी, सेक्टर 35सी में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग की नई टीम (ऑफिस बेयरर्स) की आधिकारिक घोषणा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की एवं माइनॉरिटी डिपार्टमेंट चेयरमैन आसिफ चौधरी ने की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर हरमोहिंदर लक्की ने बताया कि आज हमने जो टीम बनाई है, वह अपने अच्छे कामों के दम पर अगली बार 35 पार्षद बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे काम को रोजाना सराहा जा रहा है।
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने कहा कि माइनॉरिटी डिपार्टमेंट सदैव अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को मज़बूती देने के लिए कार्य करता आया है और नई घोषित टीम इस मिशन को और आगे ले जाएगी।
वहीं, माइनॉरिटी चेयरमैन आसिफ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। नई टीम का गठन युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कार्यक्रम के दौरान नई टीम के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई, जिनमें मोहम्मद उस्मान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम, शाहनवाज मालिक, समशीद अहमद, हाजी मोहम्मद आबिद, दाऊद अहमद वाइस चेयरमैन, एडवोकेट मोहम्मद जीशान और इमरान खान जनरल सेक्रेट्री, कासिम अहमद, शबन शेख, मोहम्मद अकबर, गुलाम नबी और मंजूर अहमद (जुले खान) सेक्रेट्री, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद आबिद ज्वाइंट सेक्रेट्री, इमरान मंसूरी प्रवक्ता और ज़ीशानुलहक को सोशल मीडिया प्रभारी शामिल है।
इस अवसर पर नई टीम ने संकल्प लिया कि वे अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा, शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ठोस कार्ययोजना बनाने, युवाओं और महिलाओं को राजनीति से जोड़ने तथा भाईचारे और सामाजिक न्याय की भावना को मज़बूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मज़बूत करने और समाज की सेवा के लिए मिलकर कार्य करने के वचन के साथ हुआ।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …