सांसद मीत हेयर ने अजनाला हलके में पहुँचकर बाढ़ पीड़ित पशुपालकों को वितरित की पशु चारे की फीड

कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 1 सितंबर 2025: रावी दरिया की मार झेल रहे अजनाला हलके के गांवों में फसलें, घर, पशु और कारोबार तबाह हो चुके हैं। ऐसे समय में, पंजाब सरकार के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं, दानी सज्जन और कार सेवा वाले महापुरुष भी बड़े स्तर पर सेवा में जुटे हुए हैं।
आज संसद सदस्य श्री मीत हेयर राहत कार्यों में सहयोग देने के उद्देश्य से अजनाला हलके में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पशुपालकों को पशु चारे की फीड की बोरियां वितरित कीं।
उनके साथ इस मौके पर हलका विधायक श्री कुलदीप सिंह धालीवाल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरप्रताप सिंह संधू, बलजिंदर सिंह थांदे और अन्य नेता भी मौजूद थे, जो इस संकट की घड़ी में लोगों का साथ देने आए थे।
मीत हेयर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी द्वारा भी अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, चेयरमैनों और अन्य पदाधिकारियों की ड्यूटियाँ राहत कार्यों के लिए लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर लोगों को संकट से निकालने के लिए काम करने का है।
उन्होंने कहा, “आज मैं भी यहाँ अपना फर्ज समझते हुए पहुँचा हूँ ताकि अपने लोगों की मदद कर सकूँ। हम जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं और जहाँ भी, जब भी ज़रूरत होगी, हम मदद के लिए मौजूद रहेंगे।”
पत्रकारों से बात करते हुए श्री हेयर ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया है और हालात बेहद खराब हैं। लोगों की फसलें तबाह हो गई हैं, पशु मारे गए हैं और कई के घर गिर गए हैं। खेतीबाड़ी की मशीनरी खराब हो चुकी है, दुकानों और कारोबार को भी भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक आम व्यक्ति अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतें पूरी करते हुए पूरी ज़िंदगी गुजार देता है, लेकिन यहाँ एक ही पल में पानी ने सब कुछ तबाह कर दिया, जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मकान गिर जाने पर दिए जाने वाला 1.20 लाख रुपये का मुआवज़ा आज की महंगाई में बहुत ही मामूली है और इससे कुछ खास मदद नहीं हो पाती।
इस मौके पर उन्होंने एनआरआई भाईचारे, बॉलीवुड की हस्तियों, संस्थाओं और पंजाबी गायकों से अपील की कि वे भी आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …