कल्याण केसरी न्यूज़, बाबा बकाला साहिब, 16 सितंबर 2025: बाढ़ के कारण फैली गंदगी को साफ करने के लिए पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी के बाबा बकाला के विधायक दलबीर सिंह टोंग ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशानुसार इस मुहिम के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
श्री टोंग ने कहा, “सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों का जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य करना है। इसी उद्देश्य से 2300 प्रभावित गांवों में 10 दिनों के भीतर मलबा साफ किया जाएगा और बाढ़ में मरे पशुओं का सही तरीके से निपटारा किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि पहले चरण में हर गांव को 1-1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। सफाई के बाद फॉगिंग भी करवाई जाएगी और 15 अक्टूबर तक स्कूलों, पंचायत घरों और कम्युनिटी हॉल जैसी साझा जगहों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पशुओं के इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे और मेडिकल कैंपों के ज़रिए लोगों को दवाइयां दी जाएंगी। इसके अलावा 550 एंबुलेंसें भी तैनात की गई हैं।
श्री टोंग ने कहा, “सरकार ने एनजीओज़, यूथ क्लबों और अन्य संस्थाओं को भी इस मुहिम में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है, ताकि मिलजुल कर बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता की जा सके।”
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
