धालीवाल ने बाढ़ प्रभावित गाँवों के पुनर्वास अभियान के तहत लोगों की समस्याएँ सुनीं

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर/अजनाला, 19 सितंबर 2025: विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को पुनर्वास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुग़ल काल और ब्रिटिश शासन के दौरान पंजाब और पंजाबी पहचान पर ज़ुल्म ढाए जाते रहे, जिससे पंजाब उजड़ता रहा। प्राकृतिक आपदाओं से भी तबाही होती रही, लेकिन पंजाबी एकजुटता ने हर बार पंजाब को फिर से खड़ा किया। उसी तरह अब भी भयंकर बारिशों और विनाशकारी बाढ़ से सामाजिक और आर्थिक रूप से तबाह हुए पंजाब के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने “मिशन चढ़दी कला” स्थापित किया है। इसके तहत पूरे देशवासियों और ख़ासकर विदेशों में बसे दानी पंजाबी एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस कठिन घड़ी में पंजाब का साथ देंगे और पंजाबी पहचान बाढ़ की तबाही पर जल्द जीत हासिल करेगी।
इन विचारों को श्री धालीवाल ने अजनाला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों में सरकारी और गैर-सरकारी सहायता से चल रहे पुनर्वास अभियान के दौरान सीमा क्षेत्र के गाँव कोट रजादा और सूफ़ियाँ आदि में प्रभावित परिवारों की समस्याएँ सुनते और नुक़सान का जायज़ा लेते हुए व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि “मिशन चढ़दी कला” के तहत ही मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने 26 से 29 सितंबर तक पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।
इस सत्र में केंद्र सरकार की राहत नीति के तहत वर्तमान में दी जा रही सहायता राशि जैसे फसलों के 100% नुक़सान पर 6800 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा, मृत पशुओं पर प्रति पशु 37,500 रुपये, क्षतिग्रस्त घरों पर 40,000 रुपये और बाढ़ में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये शाामिल है।
इन सभी मुआवज़ों में पंजाब सरकार संशोधन करके बढ़ोतरी की माँग करेगी ताकि पंजाब के पुनर्निर्माण के लिए वास्तविक सहायता मिल सके।
उन्होंने बताया कि बाढ़ ने पंजाब के 23 ज़िलों के 2300 से अधिक गाँवों को प्रभावित किया है, जिनमें 3200 स्कूल, 1400 स्वास्थ्य केंद्र, 8500 किलोमीटर सड़कें, 2500 पुल-पुलिया, पंचायत घर, और 20 लाख से अधिक लोग शामिल हैं। साथ ही 56 लोगों की मौतें और सैकड़ों पशुओं की मौतें हुई हैं। इस नुक़सान की भरपाई के लिए फसलों पर ₹20,000 प्रति एकड़ और घरों व पशुओं के मुआवज़े में भी उचित वृद्धि की जा सकती है।
धालीवाल ने देश-विदेश में बसे सभी दानी भारतीयों से अपील की कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पंजाब की मदद के लिए “मिशन चढ़दी कला” में खुलकर दान भेजें।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र